Latehar News... नदी में बाढ़ आने के कारण 1 नाबालिग सहित 3 लोग बहे, 50 बकरियां भी लापता; तलाश जारी
Monday, Aug 12, 2024-05:47 PM (IST)
लातेहार: झारखंड के लातेहार में बड़ा हादसा हो गया है जहां नदी में 3 लोग बह गए हैं जबकि 50 बकरियां भी बह गई हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस लापता लोगों की तलाश में जुट गई है।
मामला जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत बिशनपुर गांव का है। बताया जा रहा है कि कुछ लोग अपनी बकरियों को चराने गांव के निकट स्थित नदी के उस पार जंगल में गए थे। इस दौरान अचानक बारिश होने लगी। बारिश के कारण नदी में बाढ़ आ गई थी। देर शाम जब ग्रामीण बकरियों को चराकर वापस गांव लौटने लगे तो नदी का जलस्तर बढ़ने पर सभी लोग पानी में बह गए। कुछ लोग किसी प्रकार नदी से बाहर निकल आए, लेकिन 3 लोगों का कुछ पता नहीं चल रहा है।
वहीं, नदी में 50 से अधिक बकरियों के लापता होने की भी खबर है। लापता में बसंती देवी, फूलो देवी और एक 13 वर्ष का नाबालिग शामिल है। पुलिस लगातार लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है।