कलयुगी मां ने 4 दिन की नवजात बच्ची को जंगल में फेंका, ग्रामीणों ने बचाई जान

Thursday, Jun 25, 2020-04:34 PM (IST)

दुमकाः झारखंड में दुमका के हंसडीहा थाना क्षेत्र में एक कलयुगी मां ने जहां अपनी नवजात बच्ची को जंगली जानवरों का आहार बनने को छोड़ दिया वहीं, स्थानीय ग्रामीण देवदूत बनकर बच्ची काे नया जीवनदान दिया।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि पगवारा गांव के समीप पहाड़ी के पास कोख को कलंकित करने वाली एक मां ने अपनी चार दिन की बच्ची को जंगली पशुओं के बीच फेंक कर चली गई। इस क्रम में कुछ ग्रामीण पगवारा पहाड़ की ओर गए, तभी उनकी नजर रो रही नवजात बच्ची पर गई। ग्रामीणों ने आसपास देखा लेकिन उस बच्ची के सिवाए कोई और वहां नहीं था। इसके बाद ग्रामीणों ने बच्ची को उठाया और अपने साथ ले गए।

इस घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस द्वारा महिला की तलाश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Diksha kanojia

Related News

static