Kali Ghat Shaktipith: कोलकाता स्थित कालीघाट शक्तिपीठ मंदिर में CM हेमंत ने लगाई हाजिरी, झारखंड की सुख-समृद्धि के लिए की कामना

Thursday, Feb 06, 2025-04:34 PM (IST)

Kali Ghat Shaktipith: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने आज यानी गुरुवार को कोलकाता स्थित कालीघाट शक्तिपीठ मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पत्नी संग मंदिर की परिक्रमा कर राज्य की उन्नति, सुख समृद्धि, शांति और खुशहाली की कामना की। इस दौरान सीएम के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार भी मौजूद थे।

PunjabKesari

बता दें कि बीते बुधवार को सीएम हेमंत कोलकाता पहुंचे थे। यहां वह आयोजित बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट- 2025 के आठवें संस्करण के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए थे।

PunjabKesari

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कोलकाता में 5 और 6 फरवरी को आयोजित हो रहे बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया था।

PunjabKesari

कालीघाट शक्तिपीठ मंदिर देवी काली को समर्पित है

बता दें कि कालीघाट शक्तिपीठ, जिसे दक्षिण काली मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। यह कोलकाता के सबसे प्रतिष्ठित और प्राचीन धार्मिक स्थलों में से एक है। यह मंदिर देवी काली को समर्पित है, जहां माता सती के दाहिने पैर का अंगूठा गिरने का उल्लेख है। मंदिर में स्थापित देवी काली की प्रचंड प्रतिमा उनकी शक्ति और भक्ति का प्रतीक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static