हजारीबाग में JMM कार्यकर्ताओं ने शिबू सोरेन को नम आंखों से दी श्रद्धांजलि, 2 मिनट का मौन रखकर लिया ये संकल्प

Thursday, Aug 07, 2025-02:33 PM (IST)

Hazaribagh News: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन को झामुमो कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी। हजारीबाग जिला झामुमो कार्यालय में शोक सभा और श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई
बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता, पदाधिकारी और केंद्रीय कार्यसमिति के सदस्यों ने हजारीबाग जिला झामुमो कार्यालय में दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी। सभी ने नम आंखों से शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी। सभा में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। हर कार्यकर्ता ने शिबू सोरेन के विचार और संघर्ष की विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

"शिबू सोरेन के विचार और आदर्श हमेशा हमारे साथ रहेंगे"
संजीव बेदिया, जिलाध्यक्ष, झामुमो ने कहा, "दिशोम गुरु का हम सबके बीच से जाना एक अपूरणीय क्षति है। वे सिर्फ एक राजनेता नहीं, बल्कि आदिवासी अस्मिता के प्रतीक थे। उन्होंने जीवन भर गरीबों, आदिवासियों और शोषितों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी। उनके विचार और आदर्श हमेशा हमारे साथ रहेंगे।"
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static