बिहार विधानसभा चुनाव में 12 सीटों पर JMM उतारेगी अपने उम्मीदवार

Tuesday, Jun 30, 2020-11:07 AM (IST)

रांचीः झारखंड मुक्ति मोर्चा अपनी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में पूरी मजबूती से अपनी किस्मत आजमाने की तैयारी में है। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में झामुमो 12 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।

जानकारी के अनुसार, झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने बताया कि 1 जुलाई को बिहार के झामुमो के नेता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलेंगे जिसके बाद आगे की रणनीति तय होगी। वहीं झामुमों ने साफ कर दिया है कि वह बिहार विधानसभा में 12 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और यह चुनाव गठबंधन के तहत लड़ा जाएगा।

महासचिव ने कहा कि झारखंड में राजद को 7 सीटें दी गई थी लेकिन राजद ने एक सीट पर कब्जा जमाया। इस कारण झामुमो पूरी तरह आश्वस्त दिखाई दे रहा है कि उसे 12 सीट देने में कोई परेशानी गठबंधन के नेताओं को नहीं होगी। गौरतलब है कि 2005 में झामुमो ने चकाई सीट पर कब्जा जमाया था। इस बार पार्टी ने चकाई सहित तारापुर, कटोरिया, मनिहारी, झाझा, बांका, ठाकुरगंज, रुपौली, प्राणपुर ,बनमनखी, जमालपुर और पीरपैंती विधानसभा सीट के लिए दावेदारी पेश की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Diksha kanojia

Related News

static