पत्नी ने हैवानियत की हदें की पार! पति पर पेट्रोल छिड़क कर किया आग के हवाले; सिमडेगा जिले से खौफनाक मामला

Tuesday, Sep 02, 2025-11:03 AM (IST)

सिमडेगा: झारखंड के सिमडेगा जिले के एक गांव में एक महिला ने झगड़े के बाद अपने पति पर कथित रूप से पेट्रोल छिड़क कर उसे आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार शाम गिरदा के घने जंगल वाले इलाके में हुई, जहां एक पुलिस चौकी भी है। बानो थाना प्रभारी सोनू कुमार ने बताया, “परिजनों और आसपास के ग्रामीणों ने घायल व्यक्ति को राउरकेला (ओडिशा) स्थित इंदिरा गांधी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।” गिरदा चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पत्नी ने झगड़े के बाद गुस्से में आकर अपने पति पर पेट्रोल छिड़क कर माचिस से आग लगा दी। 

कुमार ने बताया, “आरोपी पत्नी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है और फिलहाल अपने पति की देखभाल कर रही है। हम औपचारिक शिकायत के बाद महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करेंगे।” 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static