झारखंड को 12 फरवरी तक मिल जाएगा नया DGP, यूपीएससी ने भेजे 3 नाम

1/16/2023 5:54:55 PM

रांची: झारखंड में नए डीजीपी का नाम अगले महीने की 12 फरवरी को घोषित हो जाएगा। इस बात की जानकारी हेमंत सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को दी है।

12 फरवरी को मिलेगा राज्य को नया DGP
दरअसल, पिछले 5 जनवरी को यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने 3 नाम चुने थे, जिसमें से कोई एक डीजीपी बनेगा। बता दें कि राज्य के वर्तमान डीजीपी और 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी नीरज सिन्हा आगामी 11 फरवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, जिसके चलते 12 फरवरी को राज्य को नया डीजीपी मिलेगा।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में एक अवमानना याचिका दाखिल की गई है, जिसमें बताया गया है कि नीरज सिन्हा 31 जनवरी 2022 को रिटायर होने के बाद भी पद पर बने हुए हैं। मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्‍य में डीजीपी की नियुक्ति पर हो रही देरी में झारखंड सरकार के पक्ष पर गौर फरमाया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Recommended News

Related News

static