अंडर-17 बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंची झारखंड की टीम, CM हेमंत ने दी बधाई

Friday, Aug 09, 2024-12:34 PM (IST)

रांची: नई दिल्ली में 63वीं राष्ट्रीय सुब्रतो कप अंडर-17 बालिका वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए झारखंड बालिका टीम ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। उनकी इस जीत पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूरी टीम की सराहना करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि इन युवा खिलाड़ियों ने न केवल अपने प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया है, बल्कि भारतीय महिला फुटबॉल के भविष्य के लिए भी एक उज्ज्वल संकेत दिया है। इन बेटियों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से पूरा राज्य गर्व महसूस कर रहा है।
 

गौरतलब है कि बीते गुरुवार के मुकाबले में झारखंड की बेटियों ने अरुणाचल प्रदेश को 13-0 से हरा दिया। झारखंड की ओर से चांदनी कुमारी ने सबसे ज्यादा चार गोल किए। चांदनी के अलावा बबीता ने दो गोल और ललिता, नैना, क्रांति, पूजा संगीता, पुनिता और उर्वशी ने एक -एक गोल किया। इससे पहले उन्होंने पहले मुकाबले में नई दिल्ली को 7-0 से और दूसरे मुकाबले में गुजरात को 3-0 से हराया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static