Jharkhand News... CM हेमंत ने पाकुड़ में करोड़ों रुपए की 215 योजनाओं का किया उद्घाटन
Monday, Aug 19, 2024-01:50 PM (IST)
पाकुड़: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने बीते रविवार यानी रक्षाबंधन से एक दिन पहले गायबथान महेशपुर, पाकुड़ में आयोजित “झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY)” का शुभारंभ कर दिया है। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत सीएम हेमंत सोरेन ने रिमोट का बटन दबाकर डीबीटी के माध्यम से जिले की 81 हजार से अधिक महिलाओं के खाते में पहली किस्त की राशि ट्रांसफर कर दी है।
इस मौके पर सीएम हेमंत ने 105.8015 करोड़ रुपए की 215 योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया। इसमें 32.877 करोड़ रुपए की 14 योजनाओं का उद्घाटन और 72.9244 करोड़ रुपए की 201 योजनाओं की आधारशिला रखी। मौके पर मुख्यमंत्री ने कुल 65948 लाभुकों के बीच 126.1593 करोड़ रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण भी किया।
इस अवसर पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बेबी देवी, मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह, विधायक दिनेश विलियम मरांडी, विधायक कल्पना सोरेन, जिला परिषद अध्यक्ष जुली क्रिस्टमनी हेमब्रम, पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू, महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के सचिव मनोज कुमार, संताल परगना प्रमंडल के आयुक्त लालचंद डाडेल सहित पाकुड़ जिले के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य पदाधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।