Jharkhand News: झारखंड के सभी स्कूल, कॉलेज और दफ्तर बंद, हेमंत सरकार ने किया ऐलान; क्या कल भी रहेगी छुट्टी? पढ़ें पूरी खबर...

Monday, Dec 01, 2025-01:58 PM (IST)

Jharkhand News: आज यानी 27 नवंबर को झारखंड के सभी स्कूल, कॉलेज और सरकारी-निजी दफ्तर बंद रहेंगे। हेमंत सरकार ने राज्य में दो दिनों की छुट्टी की घोषणा की है जिसके चलते कल भी राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज और सरकारी-निजी दफ्तरों में छुट्टी रहेगी। नीचे पढ़ें कि आखिर क्यों राज्य में 2 दिनों की छुट्टी की घोषणा की गई है। 

इस कारण छुट्टी का लिया गया फैसला 
प्रशासन के मुताबिक मौसम में अचानक बदलाव आया यानी कि राज्य में इस बार नवंबर महीने में ही ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है जिसे देखते हुए बच्चों और कर्मचारियों के लिए छुट्टी की घोषणा की गई क्योंकि मौसम विभाग की रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने माना कि सामान्य गतिविधियों को दो दिनों के लिए रोकना बेहतर होगा। प्रशासन के मुताबिक दूसरी वजह ये भी है कि नवंबर के आखिरी सप्ताह में शहरों और बाजारों में काफी भीड़ रहती है। खरीदारी, मेलों और स्थानीय आयोजनों के कारण ट्रैफिक दबाव बढ़ जाता है।

न सिर्फ सड़कों से भीड़ कम होगी बल्कि...
प्रशासन के मुताबिक छुट्टी देने से न सिर्फ सड़कों से भीड़ कम होगी बल्कि पुलिस-प्रशासन को ट्रैफिक मैनेजमेंट में भी राहत मिलेगी। सरकार चाहती है कि लोग शांतिपूर्वक और सुरक्षा के साथ त्योहार की तैयारियां पूरी कर सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static