Ramgarh में भीषण सड़क दुर्घटना, ऑटो और पिकअप वैन की जोरदार टक्कर में एक की मौत..... 9 घायल; मची चीख-पुकार
Saturday, Sep 06, 2025-09:38 AM (IST)

Jharkhand Road Accident News: झारखंड के रामगढ़ जिले में शुक्रवार को सड़क हादसे में एक ऑटो चालक की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा रामगढ़-बोकारो मुख्य मार्ग पर राजरप्पा थाना क्षेत्र के पास हुआ, जब एक ऑटो-रिक्शा श्रद्धालुओं को मंदिर ले जा रहा था और उसे गोला से आ रहे एक पिकअप वैन ने टक्कर मार दी। अधिकारी ने बताया कि मृत ऑटो चालक की पहचान बरकाकाना निवासी साजिद राय (50) के रूप में हुई है। राजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने कहा, ‘‘राजरप्पा मंदिर जा रहा ऑटो-रिक्शा गोला से आ रहे पिकअप वैन से टकरा गया, जिससे ऑटो पलट गया।'' उन्होंने कहा, ‘‘ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में से एक यात्री, बबिता देवी (52) गंभीर रूप से घायल हुई हैं, जिन्हें रिम्स रांची रेफर किया गया है।''
उन्होंने बताया, ‘‘सभी श्रद्धालु बिहार के पटना और भागलपुर के रहने वाले हैं। उन्हें रामगढ़ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।'' अधिकारी ने कहा, "पिकअप वैन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।"