झारखंड सरकार ने IAS अधिकारियों का किया स्थानांतरण, अरुण कुमार सिंह बने नए विकास आयुक्त

Thursday, Apr 08, 2021-02:37 PM (IST)

रांचीः झारखंड सरकार ने विकास कार्यों में गति प्रदान करने के लिए बुधवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों का स्थानांतरण और पदस्थापन किया है। राज्य के कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने बुधवार को इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी है।

अधिसूचना के अनुसार, वरिष्ठ अधिकारी अरुण कुमार सिंह को नया विकास आयुक्त बनाया गया जबकि के.के खंडेलवाल को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया। कृष्ण लोक सेवा संस्थान के महानिदेशक एल ख्यांग्ते को वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है । इनके पास पहले से ही भू राजस्व विभाग का प्रभार है। शैलेश कुमार सिंह को राज्यपाल का अपर मुख्य सचिव की पूर्णकालिक जिम्मेदारी सौंपी गई है जबकि अजय कुमार सिंह को योजना एवं वित्त विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। उनके पास मंत्रिमंडल समन्वय विभाग का अतिरिक्त प्रभार रहेगा।

वहीं, वाणिज्य कर विभाग की सचिव बंदना डांडेल को कार्मिक सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। हिमानी पांडे खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले की सचिव होंगी जबकि राहुल शर्मा योजना एवं वित्त विभाग के सचिव सचिव बनाए गए हैं। राहुल शर्मा अगले आदेश तक ग्रामीण विकास विभाग के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। सूचना प्रौद्योगिक सचिव राजेश शर्मा अब शिक्षा सचिव बनाए गए हैं जबकि गव्य विकास निदेशक कृपा नंद झा को सूचना प्रौद्योगिकी सचिव बनाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static