झारखंड सरकार अल्पसंख्यक समुदाय की समस्याओं के निदान के लिए दृढ़ संकल्पित: हफीजुल हसन

Thursday, Dec 19, 2024-03:07 PM (IST)

रांची: विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग एवं झारखंड राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के तत्वावधान में 18 दिसम्बर को रांची कड़रू स्थित हज हाउस में अल्पसंख्यक के मुद्दों पर परिचर्चा आयोजित की गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि झारखंड सरकार ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में अल्पसंख्यक कल्याण के लिए जितने कार्य किए हैं, उतने कार्य आज से पहले कभी नहीं हुए थे। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के शैक्षणिक विकास के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही हैं। उन्होंने कहा कि हेमन्त सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय से किये सभी वादों को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि मदरसा बोर्ड एवं उर्दू अकादमी का सरकार जल्द गठन करेगी।

हसन ने कहा कि अपने बच्चों को शिक्षित करें, शिक्षा से ही आने वाली पीढ़ी का विकास सम्भव है। इस अवसर पर मंत्री डॉ. इरफ़ान अंसारी ने कहा कि विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस विश्व भर में प्रत्येक वर्ष 18 दिसम्बर को मनाया जाता है। यह दिवस प्रति वर्ष 18 दिसम्बर 1992 से संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा अल्पसंख्यक समुदायों के अधिकारों की रक्षा, राष्ट्र निर्माण में योगदान के रूप में चिह्नित कर अल्पसंख्यकों के क्षेत्र विशेष में ही उनकी भाषा, जाति, धर्म, संस्कृति, परम्परा आदि की सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु मनाया जाता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static