Madhupur Assembly Seat: क्या मधुपुर विधानसभा सीट पर कब्जा कायम रख पाएंगे हफीजुल हसन? Jharkhand Election 2024
Tuesday, Oct 01, 2024-02:34 PM (IST)
मधुपुर: झारखंड का मधुपुर सीट देवघर जिले के तहत आता है और यह विधानसभा क्षेत्र गोड्डा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है। झारखंड राज्य के अस्तित्व में आने के बाद अगर बात करें विधानसभा चुनाव के बारे में तो साल 2005 में इस सीट पर बीजेपी के राज पलिवार विधायक चुने गए थे जबकि 2009 में यह सीट जेएमएम के खाते में गई और हुसैन अंसारी विधायक चुने गए तो वहीं 2014 के चुनाव में एक बार फिर से बीजेपी ने इस सीट पर कब्जा जमाया और राज पलिवार विधायक बने।
2019 के विधानसभा चुनाव में जेएमएम कैंडिडेट हाजी हुसैन अंसारी ने जीत हासिल की थी। वहीं 2021 में हुए उपचुनाव में मधुपुर सीट से हफीजुल हसन ने जीत का परचम लहराया था। 2024 में भी मधुपुर सीट से हफीजुल हसन का चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है। साल 2021 में मधुपुर सीट पर हुए उपचुनाव में जेएमएम कैंडिडेट हफीजुल हसन ने जीत हासिल की थी।
हफीजुल हसन को एक लाख नौ हजार चार सौ 81 वोट मिले थे। वहीं बीजेपी कैंडिडेट गंगा नारायण सिंह ने एक लाख चार हजार सात सौ 97 वोट लाकर दूसरा स्थान हासिल किया था तो निर्दलीय कैंडिडेट अशोक कुमार ठाकुर को तीन हजार आठ सौ 89 वोट से संतोष करना पड़ा था।
एक नजर 2019 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर
साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में मधुपुर सीट से जेएमएम कैंडिडेट हाजी हुसैन अंसारी ने जीत हासिल की थी। अंसारी ने बीजेपी कैंडिडेट राज पलिवार को चुनाव में मात दी थी। राज पलिवार को 65 हजार 46 वोट मिले थे। वहीं आजसू कैंडिडेट गंगा नारायण 45 हजार छह सौ 20 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे थे।
एक नजर 2014 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर
वहीं साल 2014 के विधानसभा चुनाव परिणाम पर नजर डालें तो इस सीट पर बीजेपी के राज पलिवार ने जेएमएम के हुसैन अंसारी को 6 हजार आठ सौ 84 वोटों से हराकर जीत का परचम लहराया था। राज पलिवार को कुल 74 हजार तीन सौ 25 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे जेएमएम के हुसैन अंसारी को कुल 67 हजार चार सौ 41 वोट मिले थे तो वहीं तीसरे स्थान पर रहे जेवीएम के सहीम खान को कुल 25 हजार सात सौ 56 वोट मिले थे।
विधानसभा चुनाव 2009 के नतीजे
वहीं 2009 के विधानसभा चुनाव परिणामों पर नज़र डालें तो इस सीट पर जेएमएम के हुसैन अंसारी ने जेवीएम के शिवदत्त शर्मा को 20 हजार चार सौ 68 वोटों से हराकर जीत हासिल किया था। हुसैन अंसारी को कुल 47 हजार आठ सौ 80 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे जेवीएम के शिवदत्त शर्मा को कुल 27 हजार चार सौ 12 वोट मिले थे। वहीं तीसरे स्थान पर रहे बीजेपी के अभिषेक आनंद झा को 26 हजार नौ सौ 15 वोटों से संतोष करना पड़ा था।
झारखंड बनने के बाद इस सीट पर हुए विधानसभा चुनाव परिणामों का विश्लेषण करें तो इस सीट पर दो बार बीजेपी और एक बार जेएमएम का कब्जा रहा है। 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव में हफीजुल हसन जेएमएम के टिकट पर फिर से किस्मत आजमाएंगे, लेकिन इस बार बीजेपी और आजसू गठबंधन के नेता उन्हें कड़ी टक्कर देने का मन बना रहे हैं।