Jharkhand Crime News: पलामू में वेल्डिंग दुकानदार की बेरहमी से हत्या, खौफनाक वारदात से दहला इलाका; जानें पूरा मामला

Tuesday, Oct 28, 2025-01:50 PM (IST)

Jharkhand Crime News: झारखंड के पलामू में सोमवार देर रात अपराधियों ने एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। यहां अज्ञात बदमाशों ने 42 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या कर दी। 

गर्दन और सिर पर वार कर की गई हत्या

मिली जानकारी के अनुसार, घटना हरिहरगंज थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान इसी इलाके के सतगवां मोहल्ला निवासी जसुमुद्दीन अंसारी (42) के रूप में हुई है। उसकी वेल्डिंग की दुकान थी। हरिहरगंज थाने के उपनिरीक्षक संतोष कुमार ने कहा, ‘‘अपने कार्यस्थल से घर जाते समय सोमवार शाम उसकी (अंसारी की) हत्या कर दी गई। बदमाशों ने ब्लॉक कार्यालय के पास हथियारों से उस पर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके गर्दन और सिर पर वार किया गया।'' 

उपनिरीक्षक ने बताया कि अंसारी को प्राथमिक इलाज के लिए एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और वहां से चिकित्सकों ने उसे बिहार के औरंगाबाद ज़िले के एक नज़दीकी अस्पताल में रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में फिलहाल किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और घटनास्थल से अंसारी की मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static