एक्शन मोड में झारखंड के CM... विशेष हाजिरी पोर्टल का किया शुभारंभ, डॉक्टरों के ड्यूटी घंटों पर रखी जाएगी निगरानी

Tuesday, Aug 06, 2024-03:01 PM (IST)

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्वास्थ्य विभाग को लेकर एक्शन मोड में आ चुके हैं। झारखंड के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के हाजिरी व निर्धारित ड्यूटी घंटों पर निगरानी रखने के लिए एक विशेष हाजिरी पोर्टल बनाया गया है। इसके जरिए डॉक्टरों और कर्मियों का बायोमेट्रिक की अटेंडेंस को हर रोज क्रॉस चेक किया जाएगा।

डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित करवाना प्रमुख उद्देश्य
जानकारी के अनुसार, बीते सोमवार सीएम हेमंत ने विशेष हाजिरी पोर्टल का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि इस व्यवस्था का उद्देश्य यह है कि सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के हाजिरी को रेगुलर करना है ताकि मरीजों को दिक्कत न हो। अक्सर शिकायतें मिलती है कि स्वास्थ्य केंद्र और अस्पतालों में चिकित्सक ड्यूटी के दौरान भी मौजूद नहीं होते हैं। ऐसे में मरीज को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अटेंडेंस पर निगरानी के लिए यह कदम उठाया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य उपकेंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, अनुमंडलीय अस्पताल, जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालों के रख-रखाव, मरम्मत, चिकित्सा संसाधन, जांच सुविधाओं और दवाइयां की उपलब्धता की निगरानी के लिए भी सिस्टम डेवलप किया जाएगा।

 जिला अस्पतालों में 24 घंटे संपर्क स्थापित करने की व्यवस्था की जाए लागू
वहीं हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य के सभी जिला अस्पतालों को 24/7 ऑपरेशनल बनाया जाए ताकि हर जिले से लोग बढ़िया स्वास्थ्य सेवा का लाभ ले सके। साथ ही सीएम ने विभागीय सचिव को निर्देश दिए कि सरकारी अस्पतालों में हर प्रकार की सर्जरी की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि मरीजों को दूसरे अस्पतालों में रेफर न किया जाए। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, मुख्य सचिव एल. खियांग्ते सहित कई अफसर मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static