झारखंड बोर्ड परीक्षा: 10वीं के 95.6 फीसदी और इंटरमीडिएट विज्ञान के 92.19 प्रतिशत विद्यार्थी हुए पास

6/22/2022 10:44:11 AM

रांचीः झारखंड शिक्षा परिषद (जेएसी) ने मंगलवार को दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के परिणामों की घोषणा की, जिसमें 3,91,098 विद्यार्थियों में से 95.6 प्रतिशत को सफल घोषित किया गया। जेएसी ने इंटरमीडिएट (12वीं कक्षा) के विज्ञान के परिणाम भी घोषित किए, जिसमें 64,976 विद्यार्थियों में से 92.19 प्रतिशत ने परीक्षा उत्तीर्ण की।

झारखंड स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री जगरनाथ महतो ने जेएसी कार्यालय में परिणाम घोषित किये। मंत्री ने नतीजों पर खुशी जतायी। उन्होंने कहा, “परिणाम प्रभावशाली हैं। मैं विद्यार्थियों और शिक्षकों को उनकी कड़ी मेहनत के लिए बधाई देना चाहता हूं। सरकार शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए काम करेगी।” उन्होंने कहा, “मैंने हमेशा कहा है कि सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों का प्रदर्शन निजी स्कूलों के बराबर होगा। परिणामों के संदर्भ में हमने इसे हासिल भी किया है। सरकारी स्कूलों के शिक्षा मानकों का भी जल्द ही निजी स्कूलों से मुकाबला होगा। शिक्षकों की कमी सहित रास्ते में कुछ बाधाएं हैं, जिन्हें जल्द ही दूर कर लिया जाएगा।”

दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए 3,99,010 विद्यार्थियों ने नामांकन कराया था, जबकि 3,91,098 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए और उनमें से 3,73,892 ने परीक्षा उत्तीर्ण की। इंटरमीडिएट विज्ञान में, कुल 66,309 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए नामांकन कराया था, जबकि 64,976 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 59,902 विद्यार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। दसवीं की परीक्षा में छात्रों के पास होने का प्रतिशत 95.71 प्रतिशत है, जबकि 95.5 प्रतिशत छात्राओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। इंटरमीडिएट विज्ञान में छात्रों के पास होने का प्रतिशत 92.16 प्रतिशत रहा, जबकि 92.24 प्रतिशत छात्राओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static