झारखंड विस मानसून सत्र का तीसरा दिन, विधानसभा के बाहर विपक्ष ने विभिन्न मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
Tuesday, Jul 30, 2024-02:00 PM (IST)
रांचीः झारखंड विधानसभा मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। सत्र शुरू होने से पहले विपक्ष ने सदन के बाहर विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया। धरना देने वालों में भानु प्रताप शाही, अमर कुमार बाउरी, बिरंची नारायण, अपर्णा सेन गुप्ता, पुष्पा देवी, समरी लाल, कुशवाहा शशिभूषण मेहता, अनंत कुमार ओझा समेत कई विधायक शामिल रहें।
विभिन्न मुद्दों को पोस्टर पर लिख किया प्रदर्शन
विधायकों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर हेमंत सरकार का घेराव किया। उन्होंने विभिन्न मुद्दों को पोस्टर पर लिख प्रदर्शन किया, जैसे कि
सहायक पुलिसकर्मी और होमगार्ड के परमानेंट का क्या हुआ?
आंगनबाड़ी सहायिका एवं रसोईया संघ का क्या हुआ?
5 लाख नौकरी का क्या हुआ? आदि मुद्दों को लेकर सरकार पर निशाना साधा है।
बता दें कि झारखंड विस मानसून सत्र के दूसरे दिन अनुपूरक बजट पेश किया गया। इसके साथ ही पाकुड़ की घटना को लेकर बीजेपी विधायकों द्वारा जमकर हंगामा किया गया । इसके अलावा बीजेपी विधायकों ने आदिवासी मूलवासी की घटती जनसंख्या, बांग्लादेशी घुसपैठियों की बढ़ती आबादी को लेकर भाजपा के विधायकों ने बेल में आकर प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं विपक्षी सदस्यों ने बांग्लादेशी घुसपैठी को संरक्षण देना बंद करो के नारे भी लगाए।