पलामू में चोरों के हौंसले बुलंद, मजार शरीफ के बाद प्राचीन देवी मंदिर में की लाखों के गहनों की चोरी

Saturday, Oct 23, 2021-01:38 PM (IST)

डालटनगंजः झारखंड में पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने विवेकानंद चौक के समीप प्राचीन देवी मंदिर से नगद समेत लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली है।
PunjabKesari

पुलिस ने शु्क्रवार को बताया कि विवेकानंद चौक के समीप स्थित प्राचीन देवी मंदिर में चोरी हुई है। चोर दान पेटी को उखाड़ कर ले गए। चोर मंदिर के गर्भगृह के मुख्य गेट पर लगे ताले को भी तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन तोड़ नहीं पाए तो गेट को काट दिया। चोर मंदिर में रखी अलमीरा को तोड़कर नगद और चढ़ावे के आभूषण चोरी कर लिए।

इससे पूर्व मंदिर में माता दर्शन करने गए स्थानीय लोग बाहर के गेट में लगे ताले को टूटा देखा तो इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। शाहपुर के कोयल नदी किनारे स्थित हजरत करीम शाह दाता के मजार पर करीब 48 घंटे पहले की चोरी हुई थी जहां भी दान पेटी को चोरों ने गायब कर दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static