JDU नेता सरयू राय ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान स्कीम को सराहा, कहा- यह हेमंत सरकार की बेहतर योजना

Wednesday, Aug 07, 2024-04:13 PM (IST)

रांची: जदयू में शामिल हुए जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय ने हेमंत सरकार की मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि यह हेमंत सरकार की बेहतर योजना है।

सरयू राय ने कहा कि अन्य राज्यों में भी यह योजना अलग-अलग नाम से लागू है। झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बहुत देर से इस योजना को लॉन्च किया। सरयू राय ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि 20 अगस्त तक योजना के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ाई जाए। वोट बैंक के लिए योजना लॉन्चिंग के सवाल पर जदयू नेता सरयू राय ने कहा कि सभी वोट बैंक के लिए ऐसा करते हैं। इसे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को स्वीकार करना चाहिए। हालांकि सरयू राय ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के शिविर को लेकर कहा कि शिविर में व्यवस्था बहुत खराब है। इसे सुधारने की जरूरत है।

जेडीयू नेता सरयू राय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सलाह देते हुए कहा कि राज्य में नौजवानों के लिए भी बेरोजगारी भत्ता लागू करना चाहिए। उन्होंने कहा कि 21 से 50 साल के अंदर के तक लोगों को बेरोजगारी भत्ता मिलना चाहिए। जदयू नेता सरयू राय ने घुसपैठ के सवाल पर कहा कि व्यवसाय के लिए कोई भी कहीं आ सकते हैं, लेकिन स्थाई निवासी नहीं हो सकते हैं। इससे राष्ट्र को नुकसान हो रहा है। उन्होंने विपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि घुसपैठ को मुद्दा न बनाएं, बल्कि इसके लिए सभी पार्टियों को एक साथ आने की जरूरत है। यदि ऐसा नहीं करते हैं तो देश के लिए यह खतरा साबित हो सकता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static