क्या 19 मिनट 34 सेकंड का MMS धोखा है? लोगों को जाल में फंसा रहे साइबर अपराधी! जानें क्या कहते हैं Cyber सुरक्षा विशेषज्ञ
Saturday, Dec 06, 2025-06:44 PM (IST)
19 Minute Viral Video: सोशल मीडिया पर काफी दिनों से 19 मिनट 34 सेकंड के MMS ने बवाल मचाया हुआ है। दुनिया भर में यह अश्लील MMS वायरल हो चुका है। इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। इस वीडियो को लोग बार-बार सर्च कर रहे हैं और फिर शेयर कर रहे हैं। ऐसा करने वाले सावधान हो जाएं।
"यह पूरा ट्रेंड एक खतरनाक धोखा है"
बताया जा रहा है कि जिस वीडियो को 19 मिनट 34 सेकंड का इंटीमेट क्लिप बताया जा रहा है, वह असल में कहीं मौजूद ही नहीं है। धोखेबाज इस कीवर्ड की लोकप्रियता का फायदा उठाकर नकली लिंक और फर्जी पेज बना रहे हैं। जैसे ही कोई यूजर इन पर क्लिक करता है, डिवाइस में मालवेयर इंस्टॉल हो जाता है और पासवर्ड, बैंकिंग डिटेल्स, ईमेल-लॉगिन जैसी निजी जानकारी हैकर्स के हाथ लग जाती है।
साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि यह पूरा ट्रेंड एक खतरनाक धोखा है, जिसका मकसद सिर्फ यूजर्स को फंसाना और उनका डेटा चुराना है। विशेषज्ञों ने कहा कि इस वायरल वीडियो से जुड़ा कोई भी लिंक न खोलें, न डाउनलोड करें और न ही शेयर करें। अगर किसी ने गलती से क्लिक कर लिया है तो तुरंत एंटीवायरस अपडेट करें, पासवर्ड बदलें और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन चालू करें।

