19 मिनट के MMS के बाद Sweet Zannat का एक और Video Viral, रोते हुए बोलीं- बिना प्रमाण के...
Monday, Dec 01, 2025-06:26 PM (IST)
Jharkhand Desk: सोशल मीडिया पर युवा इन्फ्लुएंसर स्वीट जन्नत के एक अश्लील ‘19 मिनट’ का वीडियो वायरल ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। इस वायरल वीडियो की वजह से जन्नत को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। ये बात खुद जन्नत ने बताई।
"वायरल हो रहे नकली कंटेंट पर भरोसा न करें"
स्वीट जन्नत ने लगातार बढ़ती ट्रोलिंग और मानसिक पीड़ा के चलते एक बार फिर वीडियो साझा किया जिसमें वह रोती नजर आईं। उन्होंने कहा कि इस पूरी फर्जी खबर के पीछे दो लड़कों का हाथ था, जिनके कारण उनका परिवार भी शर्मिंदगी में पड़ा। स्वीट जन्नत ने बताया कि पहला लड़का उनका पुराना सोशल मीडिया परिचित था, जिसने जानबूझकर वीडियो की तुलना उनकी तस्वीरों से की और फर्जी स्क्रीनशॉट वायरल किए। दूसरा युवक एक फैन अकाउंट चलाता था, जिसने वीडियो को उनके नाम के साथ शेयर किया और कैप्शन में ‘19 मिनट्स गर्ल’ लिख दिया। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि बिना प्रमाण के किसी पर भी झूठे आरोप न लगाएं और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे नकली कंटेंट पर भरोसा न करें।
स्वीट जन्नत का कहना है कि यह वीडियो AI-जनरेटेड डीपफेक था। वीडियो वायरल होने के बाद गलत तरीके से इसे असली मान लिया गया। स्वीट जन्नत ने खुद सफाई जारी की और मामले को क्लियर किया।
बता दें कि आज के दौर में AI विश्वास करना मुश्किल हो गया है। डीपफेक और AI-जनरेटेड फेक वीडियो अब किसी भी व्यक्ति की पहचान और निजी जिंदगी को खतरे में डाल सकते हैं। साइबर एक्सपर्ट्स के अनुसार, अब ये वीडियो केवल मिनटों में बनाए जा सकते हैं और क्वालिटी इतनी वास्तविक होती है कि आम दर्शक असली और फेक में फर्क नहीं कर पाते।

