झारखंड में कारोबारी पुनीत पोद्दार, CA नरेश केजरीवाल के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी

Thursday, Jun 09, 2022-03:06 PM (IST)

 

रांचीः झारखंड में आयकर विभाग ने गुरुवार सुबह व्यवसायी पुनीत पोद्दार और चार्टर्ड अकाउंटेंट नरेश केजरीवाल के कार्यालय और आवासीय परिसरों में छापेमारी की। यह कार्रवाई कर चोरी के संदेह में की गई है।

आयकर ने बताया कि कांके रोड, अपर बाजार, चर्च कांप्लेक्स सहित 12 स्थानों पर तलाशी अभियान जारी है। ऑपरेशन के लिए जमशेदपुर और आयकर विभाग की अन्य इकाइयों से टीम तैयार की गई है। बताया जा रहा है कि टीम ने पुनीत पोद्दार के स्वामित्व वाली कपड़ा दुकान बाबूलाल प्रेमकुमार सहित से विभिन्न दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया है।

बाबूलाल प्रेमकुमार पोद्दार परिवार की सबसे पुरानी व्यापारिक फर्म है, जो कपड़ों का कारोबार करती है। अभी तक किसी भी नकदी बरामदगी की सूचना नहीं है। आयकर विभाग की टीम का सर्च जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static