अवैध बालू पर कब्जे की लड़ाई में उग्रवादियों ने JCB समेत 5 वाहनों में लगाई आग, इलाके में दहशत
Wednesday, Aug 07, 2024-02:21 PM (IST)
रांची: झारखंड की राजधानी रांची में बालू तस्करी धड़ल्ले से की जा रही है। बालू तस्कर बालू घाटों पर अपने- अपने वर्चस्व को लेकर एक दूसरे के साथ लगातार भिड़ रहे हैं। ताजा मामला रांची के दामोदर घाट से आया है जहां बालू की अवैध निकासी और उठाव को लेकर उग्रवादियों ने जेसीबी सहित 5 वाहनों को आग लगा दी।
मिली जानकारी के अनुसार घटना जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र स्थित दामोदर नदी के छापर बालू घाट की है। बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार देर रात को दर्जनों वाहन छापर घाट पर बालू की अवैध निकासी कर उसे ट्रकों और हाइवा में भर रहे थे। इस दौरान 6 बाइकों से हथियारबंद लोग पहुंचे। उन्होंने मजदूरों को मारपीट कर भगा दिया। इसके बाद बालू ढुलाई में लगे चार टर्बो, एक ट्रैक्टर और एक जेसीबी मशीन में आग लगा दी। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है। थाना प्रभारी रामजी कुमार ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि वर्चस्व की लड़ाई को लेकर यह घटना घटी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
वाहनों के मालिक जले हुए वाहनों को लेकर फरार
बता दें कि बालू का उठाव गैर कानूनी ढंग से किए जाने के बाद वाहनों के मालिक साकेत साहू और बलराम साहू जले हुए वाहनों को लेकर वहां से फरार हो गए। चर्चा है कि जेजेएमपी कमांडर राहुल तुरी उर्फ आलोक जी ने इस घटना को अंजाम दिया है। वह उग्रवादी संगठन झारखंड जन मुक्ति परिषद् (जेजेएमपी) से जुड़ा हुआ है।