Jamshedpur में व्यक्ति को पेड़ काटने का विरोध करना पड़ा भारी, लाठी और कुल्हाड़ी के हमले में गंवा दी जान

Monday, Sep 15, 2025-03:10 PM (IST)

जमशेदपुर: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में रविवार को 26 वर्षीय एक व्यक्ति की उस समय हत्या कर दी गई, जब उसने कुछ लोगों द्वारा उसकी जमीन पर पेड़ काटने का विरोध किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान जमशेदपुर शहर के बाहरी इलाके स्थित सिरकाटोला बारीडीह गांव निवासी जगदीश हेम्ब्रम के रूप में हुई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह जगदीश और कुछ लोगों के बीच उसकी जमीन पर पेड़ काटने को लेकर विवाद हुआ। अधिकारी ने बताया कि देखते ही देखते इस विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया और जगदीश पर लाठी और कुल्हाड़ी से हमला किया गया।

एमजीएम थाने के प्रभारी सचिन कुमार दास ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया। उन्होंने बताया कि मृत व्यक्ति की पत्नी के बयान पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। दास ने कहा कि इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। पुलिस के मुताबिक, मृत व्यक्ति और सभी आरोपी आपस में दूर के रिश्तेदार थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static