"मेरी माता नहीं रही तो मैं भी नहीं रहूंगा", मां के जाने का दुख सह नहीं पाया बेटा, ऐसे समाप्त की जीवनलीला

Thursday, Mar 13, 2025-12:54 PM (IST)

Bokaro News: झारखंड के बोकारो (Bokaro) में एक महिला की मौत हो गई। महिला का बेटा उसके चले जाने का दुख सहन नहीं कर पाया जिसके बाद बेटे ने भी अपनी जान दे दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

"मेरी मां नहीं रही तो मैं भी नहीं रहूंगा"

मामला जिले के चीरा चास कुंज विहार का है। बताया जा रहा है कि यहां 40 वर्षीय संतोष पांडे की मां की मौत हो गई। मां के अंतिम संस्कार के बाद घर लौटकर संतोष ने अपने परिजनों से कहा, "मेरी मां नहीं रही तो मैं भी नहीं रहूंगा।" इसके बाद संतोष पांडे ने एक खदान में कूदकर अपनी जान दे दी। संतोष को रोकने के लिए उसकी पत्नी पीछे -पीछे भागी, लेकिन जब तक संतोष खदान में छलांग लगा चुका था। 

घटना में संतोष की पत्नी का कहना है कि मैंने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन संतोष नहीं रुके। वहीं, एक साथ 2 मौत के बाद परिवार में मातम पसर गया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static