मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 3 अगस्त को 12 खिलाड़ियों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

Sunday, Aug 01, 2021-10:57 AM (IST)

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल पर राज्य में सीधी नियुक्ति के तहत 12 खिलाड़ियों को तीन अगस्त को नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री तीन अगस्त को इन 12 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र देंगे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री इस योजना के तहत 27 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र सौंप चुके हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री देश और राज्य का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को इस कार्यक्रम में सम्मान राशि भी प्रदान करेंगे। सम्मान राशि ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर रहीं दीपिका कुमारी, हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे, निक्की प्रधान और दुबई में आयोजित 2019 बोकिया चौंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ी अजय राज को दी जायेगी।

प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार की प्रदेश के खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति की योजना के तहत तीन खिलाड़ियों को पुलिस बल में उपनिरीक्षक और अन्य नौ खिलाड़ियों को आरक्षी के पद का नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि उपनिरीक्षक पद पर जिन खिलाड़ियों की नियुक्ति की जायेगी उनमें मधुमिता कुमारी, रितेश आनंद व भाग्यवती चानू शामिल हैं।

इसके अलावा आरक्षी पद के लिए विप्लव कुमार झा, दिनेश कुमार, कृष्णा खलखो, एम विजय कुमार, लवली चौबे, लखन हांसदा, सरिता तिर्की, फरजाना खान व रीना कुमारी को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static