बदली गई हेमंत सोरेन की सुरक्षा व्यवस्था, CM आवास के कर्मचारियों में हुई थी कोरोना की पुष्टि

8/6/2020 11:11:40 AM

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास के कई कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद सीएम की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह बदल दी गई है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीएम आवास में मिले कोरोना संक्रमितों में स्पेशल ब्रांच और जैप के जवान भी हैं। इस कारण उनकी सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से बदल दिया गया है। वहीं, हेमंत सोरेन एवं उनके परिवार के सभी सदस्यों ने सरकारी आवास के 17 कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद कोरोना जांच के लिए सैंपल था। हालांकि, हेमंत सहित उनके परिवार के सभी सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव मिली थी।

बता दें कि सीएम आवास के 17 कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। इनमें आवास की सुरक्षा में तैनात 13 जवान, सरकारी निजी सचिव, रसोइया, विशेष शाखा के पुलिसकर्मी और सफाई कर्मचारी शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static