हेमंत सोरेन ने राहुल-प्रियंका गांधी समेत मल्लिकार्जुन खरगे से की मुलाकात, शपथ ग्रहण समारोह के लिए किया आमंत्रित

Wednesday, Nov 27, 2024-12:11 PM (IST)

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन ने बीते मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात कर उन्हें झारखंड में नवनिर्वाचित सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का आमंत्रण दिया है।

PunjabKesari

इस दौरान सोरेन के साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद थीं। उन्होंने खरगे, राहुल गांधी के साथ ही पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का आमंत्रण दिया है। खरगे ने उनसे मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘झारखंड में ‘इंडिया’ गठबंधन की जीत सामाजिक न्याय की जीत है। हेमंत सोरेन एवं कल्पना सोरेन व हमारे गठबंधन के सभी साथियों को जन-जन की इस जीत की हार्दिक बधाई।’’

PunjabKesari

वहीं, हेमंत सोरेन ने भी ‘एक्स’ पर लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, वायनाड की नवनिर्वाचित सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी मुलाकात की तस्वीरें शेयर की।

PunjabKesari

बता दें कि कार्यवाहक सीएम हेमंत सोरेन कल यानी गुरुवार को झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। झारखंड राज्य 15 नवंबर 2000 को बिहार से अलग करके बनाया गया था। सोरेन चौथी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।

PunjabKesari

ज्ञात हो कि राज्य विधानसभा के 23 नवंबर को घोषित चुनाव परिणाम में इंडिया समूह को 56 और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को 24 सीटें मिली है। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 34, कांग्रेस 21, राजद 4 और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने 21, आजसू ने 1, एलजेपी (आर) ने 1, जेएलकेएम ने 1 और जेडीयू ने 1 सीट पर जीत दर्ज की है। इस चुनाव में सोरेन ने लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static