हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बनाया जनभागीदारी का सशक्त जरिया

6/2/2021 11:55:06 AM

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने के साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को जनभागीदारी का सशक्त जरिया बनाया है।

सोरेन कोरोना संक्रमण का कालखंड हो या कोई समय, ‘‘मुख्यमंत्री आपकी है सरकार, साझा करें सरोकार''के मंत्र को त्वरित समस्या समाधान का तंत्र बना कर चल रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और ट्वीटर के माध्यम से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री अधिकारियों को निर्देश देते रहें हैं, जिसका सीधा लाभ झारखण्ड की जनता को मिला है।

वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दौर में साल 2020 तो मुख्यमंत्री ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर के जरिये सबसे अधिक प्रवासी श्रमिकों और छात्रों को मदद पहुंचाई। संक्रमण की दूसरी लहर में भी मुख्यमंत्री इस माध्यम के जरिये लोगों तक मदद पहुंचाने में संजीदा रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static