हेमंत सोरेन ने 236 करोड़ की 90 योजनाओं का शिलान्यास एवं 80 करोड़ की 142 योजनाओं का किया उद्घाटन

Thursday, Dec 07, 2023-08:57 AM (IST)

 

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य का कोई ऐसा कोना नहीं मिलेगा, जहां सरकार नहीं पहुंचेगी।

PunjabKesari

हेमंत सोरेन ने खरसावां के सिमला पंचायत स्थित गोंडपुर मैदान में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में कहा कि आज राज्य के गांव और पंचायत में शिविर के जरिए जरूरतमंद योजना का लाभ ले रहें हैं। सरायकेला-खरसावां के नौ प्रखंड के 132 पंचायत में भी तय समय अनुसार शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने कहा राज्य भर में लग रहे शिविर के माध्यम से आदिवासी, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक, महिला, युवा, किसान-मजदूर और समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं पहुंच रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में 15 हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़क का निर्माण होगा। बिजली, पानी और सड़क गांव गांव पहुंचाने का कार्य होगा। वर्तमान में आपकी सरकार सौ यूनिट बिजली मुफ्त उपलब्ध करवा रही है, इसका लाभ अबतक करीब 66 हजार लोगों को मिला है।

PunjabKesari

वहीं सीएम ने कहा कि सरकार ने पर्यावरण संरक्षण को मजबूती के उद्देश्य से शहर में निवास करने वाले लोगों को अपने घरों एवं कैम्पस पर पेड़ लगाने पर पांच यूनिट बिजली मुफ्त देने का निर्णय लिया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 236 करोड़ की 90 योजनाओं का शिलान्यास एवं 80 करोड़ की 142 योजनाओं का उद्घाटन किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static