हेमंत सोरेन ने 236 करोड़ की 90 योजनाओं का शिलान्यास एवं 80 करोड़ की 142 योजनाओं का किया उद्घाटन
Thursday, Dec 07, 2023-08:57 AM (IST)

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य का कोई ऐसा कोना नहीं मिलेगा, जहां सरकार नहीं पहुंचेगी।
हेमंत सोरेन ने खरसावां के सिमला पंचायत स्थित गोंडपुर मैदान में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में कहा कि आज राज्य के गांव और पंचायत में शिविर के जरिए जरूरतमंद योजना का लाभ ले रहें हैं। सरायकेला-खरसावां के नौ प्रखंड के 132 पंचायत में भी तय समय अनुसार शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा राज्य भर में लग रहे शिविर के माध्यम से आदिवासी, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक, महिला, युवा, किसान-मजदूर और समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं पहुंच रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में 15 हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़क का निर्माण होगा। बिजली, पानी और सड़क गांव गांव पहुंचाने का कार्य होगा। वर्तमान में आपकी सरकार सौ यूनिट बिजली मुफ्त उपलब्ध करवा रही है, इसका लाभ अबतक करीब 66 हजार लोगों को मिला है।
वहीं सीएम ने कहा कि सरकार ने पर्यावरण संरक्षण को मजबूती के उद्देश्य से शहर में निवास करने वाले लोगों को अपने घरों एवं कैम्पस पर पेड़ लगाने पर पांच यूनिट बिजली मुफ्त देने का निर्णय लिया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 236 करोड़ की 90 योजनाओं का शिलान्यास एवं 80 करोड़ की 142 योजनाओं का उद्घाटन किया।