हेमंत सोरेन को सुबह से शाम तक दलाल-बिचौलियों को बचाने की चिंता: बाबूलाल मरांडी

Friday, Sep 29, 2023-05:48 PM (IST)

रांची: भारतीय जनता पार्टी की झारखंड प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज बोकारो की संकल्प सभा में हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला। मरांडी ने आज कहा कि राज्य में अपराध, भ्रष्टाचार का बोलबाला है। विधि- व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि राज्य में प्रतिदिन चोरी, डकैती, अपहरण, फिरौती की घटनाएं हो रही हैं। प्रतिदिन 5 हत्या और बलात्कार का रिकॉर्ड हेमंत सरकार के नाम दर्ज है। बहन- बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं। बलात्कार की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है। बहन- बेटियों को टुकड़ों में काटकर अपराधी फेंक दे रहे, घर में भी बेटियों को पेट्रोल छिड़क कर जला दिया जा रहा। मरांडी ने कहा कि राज्य में बीते 6 महीनों में 23 व्यवसाई की हत्या हुई है, जिसमें 9 लोगों ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार थी।

उन्होंने कहा कि झारखंड में अपराधी मस्त है और जनता भयभीत है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री व्यवसाई की हत्या के जिम्मेवार पुलिस पदाधिकारियों पर एसआईटी गठित कर जांच करें या सीबीआई जांच की अनुशंसा करें। हेमंत सरकार ऐसा नहीं करती तो 2024 में भाजपा सरकार जांच कराकर दोषियों को सजा दिलाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस का काम है अपराधियों को पकड़ना, जेल में डालना, लेकिन आज पुलिस नदी किनारे बालू के ट्रैक्टर को पकड़कर वसूली में लगी है। मरांडी ने कहा कि राज्य में ब्लॉक, थाना, जिला प्रशासन में भ्रष्टाचार व्याप्त है राशनकार्ड,आवासीय प्रमाणपत्र, जाति प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए पैसे लिए जा रहे। पदाधिकारी बोलते हैं देकर आए हैं तो लेंगे ही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static