हेमंत सोरेन ने अल कुरैश तालीमी मिशन स्कूल एवं मदरसा निर्माण की रखी आधारशिला

3/12/2021 11:51:30 AM

 

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची में अल कुरैश तालीमी मिशन स्कूल एवं मदरसा निर्माण के लिए आधारशिला रखी।
PunjabKesari
हेमंत सोरेन ने कहा ऐसा मदरसा का मॉडल पहले नहीं देखा है। यह निश्चित रूप से झारखंड के लिए आदर्श के रूप में स्थापित हो। यह प्रयास होना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘बड़ी जिम्मेदारी के साथ मुझे मजबूती के साथ खड़ा रहना पड़ता है। मेरा मानना है। काम नहीं रुके। यह मेरी प्राथमिकता है। वैश्विक महामारी का खतरा टला नहीं हैं। हमें सचेत रहकर काम करना है।''
PunjabKesari
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यवासियों के सहयोग से कोरोना काल में झारखंड ऐसा प्रदेश रहा, जहां किसी तरह की अफरा-तफरी नहीं मची। आज मजबूत निर्णय के साथ सरकार अपना कदम बढ़ा रही है। आप सभी को यह विश्वास दिलाता हूं। राज्य में रहने वाले समूह और ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्र में अभूतपूर्व बदलाव नजर आएगा। कुरैशी समाज की समस्याओं का समाधान सरकार करेगी।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static