खनिज लूट कर रुपया बनाने वाली हेमंत सरकार ने राज्य की अर्थव्यवस्था बर्बाद की: जयंत सिन्हा

Thursday, May 19, 2022-10:17 AM (IST)

हजारीबागः झारखंड के हजारीबाग से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने बुधवार को आरोप लगाया कि राज्य की वर्तमान हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार सिर्फ यहां की खनिज संपदा लूट कर धन बटोरने में लगी है।

जयंत सिन्हा ने एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि निर्वाचन आयोग द्वारा लाभ के पद के मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मिले कारण बताओ नोटिस का उनके पास कोई जवाब नहीं है। मुख्यमंत्री और राज्य के खनिज मंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने रांची में अपने नाम से पत्थर की खदान का आवंटन कराया था जिसके चलते उन्हें निर्वाचन आयोग ने नोटिस जारी कर पूछा है कि इस मामले में क्यों न उनके खिलाफ जन प्रतिनिधित्व कानून के तहत कार्रवाई की जाए?

उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार खनिज संपदा लूटकर रुपया बनाने में लगी हुई है, जिसके चलते राज्य की अर्थव्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है और यह अपने न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static