यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, विदेश मंत्री ने CM हेमंत को पत्र लिख दी जानकारी

3/1/2022 7:27:30 PM

रांचीः युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीय मूल के लोगों की सकुशल वापसी के लिए विदेश मंत्रालय ने हेल्पलाइन जारी किया है। इसकी सूचना देते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को पत्र लिखा है।

पत्र में मुख्यमंत्री से कहा है कि युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीयों के परिजन आप तक भी अपने परिजनों की चिंता को लेकर लोग जानकारी चाह रहे होंगे। उनकी चिंता के निवारण के लिए विदेश मंत्रालय तत्पर है तथा हर पूछताछ का संज्ञान ले रहा है। विदेश मंत्रालय से सीधा संपकर् कर तय फार्मेट के माध्यम से सूचना प्राप्त किया जा सकता है। उसके लिए ईमेल-useamo@gov.in या adlpseam@mea.gov.in व्हाट्सएप नंबर 91-9871288796 तथा 91-9810229322 जारी किया गया है।

चिंतित परिजनों के लिए हेल्पलाइन
1800118797 (टॉल फ्री नंबर), +91 11-23012113, 23014104, 23017905

विदेश मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर
+ 91 11-23012113, 23014104, 23017905

यूक्रेन से निकल कर उसके पड़ोसी देशों की ओर बढ़ रहे भारतीयों की सहायता के लिए उन सीमावर्ती देशों में अलग से भी हेल्पलाइन नंबर जारी किये गए हैं।

रोमानियाः controlroombucharest@gmail.com
+40 732124309, 771632567, 745161631, 740528123

पोलैंडःcontrolroominwarsaw@gmail.com
+48 225400000, 795850877, 792712511

हंगरीः whatsapp- +36 308517373
+36 308517373, 13257742, 13257743

स्लोवाकियाःbratislava@mea.gov.in
+ 421 252631377, 252962916, 951697560
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static