Hazaribagh: हजारीबाग पुलिस ने हथियारबंद 4 अपराधियों को धर-दबोचा, बड़ी घटनाओं की बना रहे थे योजना
Thursday, Oct 16, 2025-03:42 PM (IST)

हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिले के बरही थाना पुलिस ने लूट की योजना बना रहे 4 अपराधियों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर 14 अक्टूबर की देर रात पुलिस ने देवचंदा मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाकर अपराधियों को धर दबोचा।
अपराधी भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी से उन्हें पकड़ लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने जिले में पहले हुई कई लूट-चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। बरामद हथियारों और उपकरणों से यह साफ हो गया है कि वे बड़े स्तर पर वारदातों की योजना बना रहे थे। गठित छापेमारी दल ने दो मोटरसाइकिलों सहित एक देसी पिस्टल, एक देशी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए। गिरफ्तार अपराधियों में संतोष मुंडा (25 वर्ष) पुत्र सीताराम मुंडा, दीनानाथ बेदिया उफर् दिनेश बेदिया (34 वर्ष) पुत्र दशरथ बेदिया, राहुल ठाकुर (27 वर्ष) पुत्र धनेश्वर ठाकुर और तुलेश्वर प्रजापति (31 वर्ष) पुत्र बाढो प्रजापति शामिल हैं। वे अलग-अलग थाना क्षेत्रों के रहने वाले हैं।
पुलिस ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। बरही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल, बरही थाना प्रभारी बिनोद कुमार और अन्य पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में यह कार्रवाई हुई। पुलिस विभाग ने कहा कि जिले में बढ़ती अपराध गतिविधियों पर निगरानी सख्त कर दी गई है और ऐसे अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे।