हेमंत सरकार में मंत्री बने दिवंगत अंसारी के बेटे हफीजुल हसन, राज्यपाल ने दिलाई गोपनीयता की शपथ

Friday, Feb 05, 2021-03:54 PM (IST)

 

रांचीः झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने आज दिवंगत हाजी हुसैन अंसारी के बेटे हफीजुल हसन को कैबिनेट मंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
PunjabKesari
राज्यपाल ने राजभवन के बिरसा मंडप में एक सादे समारोह में बिना विधायक बने हफीजुल हसन को मंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह राज्य के वित्तमंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव, कांग्रेस विधायक दल के नेता सह राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम सहित कई मंत्रिमंडलीय सहयोगी और सत्तापक्ष के कई विधायक तथा हफीजुल हसन के समर्थक भी मौजूद थे।
PunjabKesari
वहीं मंत्री के रूप में शपथ लेने के पहले पत्रकारों से बातचीत में हफीजुल हसन ने बताया कि अपने पिता हाजी हुसैन अंसारी के अधूरे कार्यां को पूरा करना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने बताया कि उनके पिता का यह सपना था कि मधुपुर को भी जिला का दर्जा मिले, इस दिशा में वे प्रयास करेंगे। झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल में 10वें मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले हफीजुल हसन अभी विधायक नहीं है, लेकिन उनके पिता और पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन से मधुपुर विधानसभा सीट में जल्द ही उप चुनाव होना है और उन्हें मंत्री बनाए जाने के निर्णय के बाद यह साफ हो गया है कि आगामी दिनों में मधुपुर विधानसभा सीट के लिए होने वाले उप चुनाव में उन्हें झामुमो की ओर से पार्टी प्रत्याशी बनाया जाएगा।
PunjabKesari
बता दें कि मंत्री पद के रूप में शपथ लेने के बाद 6 महीने के अंदर विधानसभा की सदस्यता बनना संवैधानिक बाध्यता है। अभी मधुपुर विधानसभा उपचुनाव की तिथि की घोषणा नहीं हुई है लेकिन किसी भी समय चुनाव आयोग द्वारा उप चुनाव की तिथि की घोषणा के साथ ही क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगा।
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static