"दिशोम गुरु को मिले भारत रत्न", मंत्री इरफान अंसारी ने कहा- वह एक आंदोलनकारी और गरीबों की आवाज थे
Tuesday, Aug 05, 2025-10:45 AM (IST)

Shibu Soren Death: झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी वरिष्ठ आदिवासी नेता और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के सह-संस्थापक शिबू सोरेन को अंतिम श्रद्धांजलि देने उनके आवास स्थान पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गुरुजी को मरणोपरांत भारत रत्न देने की मांग की।
"गुरुजी की कमी कभी पूरी नहीं होगी"
मंत्री इरफान अंसारी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि "...उनकी कमी कभी पूरी नहीं होगी...मैं राष्ट्रपति से गुरुजी को भारत रत्न देने की मांग करता हूं। वो वास्तव में इसके हकदार हैं। वे एक आंदोलनकारी थे और गरीबों की आवाज थे इसलिए भारत सरकार को तुरंत यह घोषणा करनी चाहिए...।"
बता दें कि ‘गुरुजी' के नाम से मशहूर शिबू सोरेन ने सोमवार को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली थी और वहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। उनके निधन से निर्णायक राजनीतिक युग का अंत हो गया, जिसने झारखंड के आदिवासी आंदोलन को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलायी। शिबू सोरेन पिछले 38 वर्षों से झामुमो के नेता थे। उनके सम्मान में झारखंड सरकार ने छह अगस्त तक तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। । झारखंड विधानसभा का मौजूदा मानसून सत्र उनके निधन की घोषणा के बाद अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। मानसून सत्र एक अगस्त से शुरू हुआ था।