ठंड से बचने के लिए जलाया था चूल्हा, क्या पता था कि हो जाएगी मौत?

Sunday, Dec 11, 2022-12:43 PM (IST)

रामगढ़: झारखंड के रामगढ़ जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक बुजुर्ग दंपति की चूल्हा जलाने से मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

चूल्हा जलाने से हुई मौत
मामला जिले के कोयरी टोला का है। बताया जा रहा है कि बीते शुक्रवार को 65 वर्षीय जय महतो और उनकी 55 वर्षीय पत्नी रेणु देवी ठंड की वजह से अपने कमरे में चूल्हा जला कर सो गए थे। उनके परिवार के अन्य सदस्य दूसरे कमरे में सोए हुए थे। इस दौरान कमरे में चूल्हा जलाने से मौके पर ही दम घुटने से दोनों की मौत हो गई। अगले दिन परिजनों ने दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा नहीं खुला। परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि दोनों मृत पड़े हैं। वहीं, इस घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल छा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static