अंधविश्वास के चक्कर में नातिनों ने ली नानी की जान, हत्या करने के बाद बताई ये वजह कि जानकर कांप उठेगी रूह

Tuesday, Apr 22, 2025-03:43 PM (IST)

Jharkhand News: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले से एक सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आ रही है, जहां बलि देने के नाम पर तीन नातिनों ने अपनी 65 वर्षीय नानी को मौत के घाट उतार दिया।

जानें पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार,  जिले के सरायकेला नगर अंतर्गत जगन्नाथ मंदिर के समीप का है। मृतक महिला की पहचान 65 वर्षीय सुमित्रा नायक के रूप में हुई है। तीनों नातिन का कहना है कि उनके ऊपर मंगला माँ सवार हैं और देवी बलि की मांग कर रही हैं। जिस कारण उन्होंने नानी की जान ली। बताया जा रहा है कि तीनों नातिन ने अपनी नानी पर दाउली से हमला किया। जिससे सुमित्रा नायक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बेटियों की मां रवीना और पिता अमर खंडाइत मंगला माँ की साधना और तांत्रिक पूजा-पाठ में लीन रहते थे। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ। 

वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। जांच के बाद ही वास्तविक
सच्चाई सामने आएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static