राज्यपाल ने CM हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, कहा- "JSSC CGL परीक्षा की करवाई जाए जांच"

Friday, Sep 27, 2024-02:05 PM (IST)

रांची: झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से JSSC-CGl परीक्षा में अभ्यर्थियों द्वारा लगाए धांधली के आरोपों की जांच कराने के आदेश दिए है। इसे लेकर राज्यपाल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को पत्र लिखा है। ताकि आयोग की विश्वसनीयता पर कोई सवाल खड़ा न हो।

बता दें कि जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा का आयोजन 21-22 सितंबर को किया गया। परीक्षा समाप्ति के बाद छात्रों ने प्रश्न पत्र लीक होने का आरोप लगाया। इसी संदर्भ में 25 सितंबर को CGL परीक्षा के अभ्यर्थियों ने राज्यपाल से मुलाकात कर शिकायत की। साथ ही पेन ड्राइव, सीडी, रिपीट किए गए प्रश्न पत्र और तथ्य उपलब्ध कराए। वहीं, इसके बाद राज्यपाल ने इस संबंध में मुख्यमंत्री व JSSC के अध्यक्ष को जांच कराने का आदेश दिया है।

बताते चलें कि JSSC अध्यक्ष ने भी प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि अगर परीक्षा पत्र लीक होने के मामले में कोई प्रमाण मिलता है तो इस संबंधी आयोग पूरी तरह से उचित कार्रवाई के लिए तैयार है। वहीं इस मामले में हाईकोर्ट में भी याचिका दायर कर दी गई है। साथ ही अब राज्यपाल द्वारा भी तथ्यों के साथ स्थिति को स्पष्ट करने की बात कह दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static