लगातार हो रहे रेल हादसों से भारत सरकार और रेल मंत्रालय को लेनी चाहिए सीख: बन्ना गुप्ता
Wednesday, Jul 31, 2024-12:06 PM (IST)
रांची: चक्रधरपुर में हुए रेल हादसे के घटना स्थल और उसके घायलों से झारखंड सरकार की एक 3 सदस्यीय टीम मंत्री बन्ना गुप्ता के नेतृत्व में निरीक्षण करने गयी थी। घटनास्थल से लौटे मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर हम लोग गए थे।
मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि इस हादसे में मारे गए मृतकों के आश्रितों को राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री राहत कोष से 2- 2 लाख रुपए मुआवजा और गंभीर रूप से घायलों के लिए 50 हजार रुपए मुआवजा देने की घोषणा किया है। बन्ना गुप्ता ने आगे कहा कि जो लोग भी इस दुर्घटना में घायल हुए हैं उनके समुचित इलाज की व्यवस्था राज्य सरकार करेगी। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बुलेट ट्रेन की बात कर रहे हैं, रेलवे की कवच की बात कर रहे हैं और एक ऐसी मशीन की बात कर रहे हैं जिसमें रेल हादसे होने के पहले ही रेल रुक जाएगी।
बन्ना गुप्ता ने कहा, "मुझे लगता है कि लगातार हो रही घटनाओं से भारत सरकार और रेल मंत्रालय को सीख लेनी चाहिए कि जो रेल का वर्तमान इंफ्रास्ट्रक्चर है। इसमें अभी व्यापक सुधार की आवश्यकता है क्योंकि कहीं न कहीं इनकी मशीन फेल हो रही है। ये सुधर जाए और रेल हादसे होने की संख्या कम हो जाए तब बुलेट ट्रेन की बात करना उचित होगा।"