खुशखबरीः शिक्षा मंत्री का अहम फैसला, 61000 पारा शिक्षकों को किया जाएगा स्थाई

6/10/2020 11:17:46 AM

रांचीः झारखंड के पारा शिक्षकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। सरकार द्वारा 61000 पारा शिक्षकों को स्थाई किया जाएगा और यह फैलसा शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने उच्च स्तरीय बैठक में लिया। वहीं अब इसके अप्रूवल के लिए प्रस्ताव कैबिनेट के पास भेजा जाएगा।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को शिक्षा मंत्री की अध्‍यक्षता में उच्‍च स्‍तरीय कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में चर्चा हुई कि सभी प्रशिक्षित पारा शिक्षकों को पूर्ण रूप से स्थाई किया जाएगा और इन्हें 5200 से लेकर 20,200 का वेतन भी मिलेगा। इसी के साथ बैठक में यह सहमति भी बनी कि टेट पाास पारा शिक्षकों को स्थाई होने के लिए कोई परीक्षा नहीं देनी होगी।

बता दें कि ऐसे लगभग 13 हजार पारा शिक्षक हैं जिन्हें यह लाभ मिलेगा। साथ ही बाकी बचे हुए शिक्षकों के लेकर महाअधिवक्ता से अभी राय ली जानी है कि किस आधार पर उन्हें स्थाई किया जा सकता है। वहीं अब पारा शिक्षकों को स्थाई करने के लिए सारी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद प्रस्ताव कैबिनेट को भेज दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static