Gold-Silver Price Today: Wedding Season शुरू होते ही Ranchi में बढ़े सोने-चांदी के भाव, बोकारो-जमशेदपुर में 22-24 कैरेट गोल्ड की कीमत इतनी
Sunday, Nov 02, 2025-05:27 PM (IST)
Gold-Silver Rate: नवंबर का महीना शुरू हो गया है। साथ ही शादियों का सीजन भी शुरू हो चुका है। ऐसे में सभी की नजरें इसी पर टिकी है कि इस महीने सोना-चांदी महंगा होगा या सस्ता होगा। आज की बात करें तो रांची में सोना और चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है।
रांची में 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल शाम 1,13,950 रुपये था जबकि आज इसकी कीमत 1,14,250 रुपये है। वहीं 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल शाम 1,19,650 रुपये के भाव से खरीदा गया था। आज इसकी कीमत 1,19,960 रुपये है। आज प्रति किलो चांदी 1,66,000 रुपये के भाव से बेची जा रही है जबकि कल शनिवार को चांदी 165,000 रुपये प्रति किलो के भाव से बेजी गई थी।
आइए अन्य शहरों के Gold-Silver रेट पर एक नजर डालते हैं:-
बोकारो में आज 22 कैरेट सोने की कीमत 1,15,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं। 24 कैरेट सोने का भाव 1,21,310 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,53,000 रूपये प्रति किलो है। जमशेदपुर में 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 1,12,750 रुपये, 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 1,23,090 रुपये और चांदी 148,620 रुपये प्रति किलो है। वहीं, देवघर में 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कि कीमत 1,11,338 रुपये और 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 1,21,460 रुपये और चांदी 1,48,620 रुपये प्रति किलो रुपये के रेट से बेची जा रही है।

