Ghatshila By-Election: घाटशिला उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त, रामदास मुर्मू समेत 10 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन पर्चा,

Wednesday, Oct 22, 2025-12:09 PM (IST)

Ghatshila By-Election: झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के उम्मीदवार रामदास मुर्मू सहित 10 उम्मीदवारों ने घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए बीते मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल किया।

अब तक कुल 17 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए
बता दें कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के निवर्तमान विधायक एवं राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के 15 अगस्त को निधन के बाद घाटशिला विधानसभा सीट खाली हो गई थी। झामुमो ने इस सीट से दिवंगत रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन को मैदान में उतारा है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन को उपचुनाव के लिए फिर से उम्मीदवार बनाया है। बाबूलाल सोरेन 2024 के विधानसभा चुनावों में रामदास सोरेन से हार गए थे जबकि जेएलकेएम के रामदास मुर्मू तीसरे स्थान पर रहे थे।

रामदास मुर्मू के अलावा मंगलवार को घाटशिला (अनुसूचित जनजाति) सीट के लिए नामांकन दाखिल करने वालों में बसंत कुमार टोपनो, मनोज कुमार सिंह, विक्रम किस्कू, रामकृष्ण कांति महाली, मालती टुडू, विकास हेम्ब्रम (सभी निर्दलीय), आपकी विकास पार्टी के दुखी राम मार्डी, भारत आदिवासी पार्टी के पंचानन सोरेन और राष्ट्रीय सनातन पार्टी के मंगल मुर्मू शामिल हैं। इस उपचुनाव के लिए 13 अक्टूबर को राजपत्र अधिसूचना जारी होने के बाद से अब तक कुल 17 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। नामांकन पत्रों की जांच बुधवार को होगी और नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर है। इस सीट के लिए मतदान 11 नवंबर को होगा तथा मतगणना 14 नवंबर को होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static