रांची के 120 प्रतिष्ठित स्कूलों में मिलेगा मुफ्त दाखिला, RTE के तहत होंगी एडमिशन; जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन

Thursday, Mar 20, 2025-02:22 PM (IST)

RTE Admission 2025: झारखंड में निजी विद्यालयों में पढ़ने के इच्छुक विद्यार्थीयों के लिए सुनहरा अवसर है। दरअसल रांची में 120 प्रतिष्ठित स्कूलों में शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 (RTE) के तहत 25% सीटों पर नि:शुल्क प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इच्छुक अभिभावक www.rteranchi.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 है।

जानें आवेदन के लिए कौन-कौन से ज़रूरी दस्तावेज चाहिए
.बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र  
.अभिभावक का आय प्रमाण पत्र  
.निवास प्रमाण पत्र  
.आधार कार्ड  

आवेदन के लिए जरूरी शर्तें
बता दें कि अभिभावकों की वार्षिक आय 72000 रुपये से कम हो। बच्चे की आयु 3 साल 6 महीने से 6 साल 6 महीने के मध्य होनी चाहिए। आयु की गणना 31 मार्च 2025 के आधार पर की जाएगी। गौरतलब हो कि आवेदन जमा करने के बाद, संबंधित स्कूल सभी दस्तावेजों के सत्यापन के लिए जांच- पड़ताल करेंगे। जिसके बाद चयनित बच्चों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। इसी सूची के आधार पर बच्चों का स्कूल में एडमिशन किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static