VIDEO: Chaibasa की घटना को लेकर पूर्व CM Madhu Koda ने DC की लगाई Class, बोले- प्रशासन अब जनता का नहीं, सत्ता का सेवक बन चुका
Thursday, Oct 30, 2025-02:39 PM (IST)
Chaibasa: चाईबासा की घटना को लेकर पूर्व सीएम मधु कोड़ा ने डीसी की क्लास लगाई। सीएम मधु कोड़ा ने कहा कि प्रशासन अब जनता का नहीं, सत्ता का सेवक बन चुका है।

