VIDEO: पूर्व CM Champai Soren ने Hemant Sarkar को बताया आदिवासी विरोधी, बोले- ‘आज आदिवासियों पर सरकार लाठी बरसा रही है’

Wednesday, Oct 29, 2025-05:35 PM (IST)

Jharkhand News: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने चाईबासा शहर में आदिवासियों पर पुलिस लाठीचार्ज की आलोचना की और हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा। चंपई सोरेन ने दावा किया कि आदिवासी सोमवार को झारखंड के परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ के आवास का घेराव करने गए थे और यह मांग कर रहे थे कि लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-220 और एनएच-75ई पर दिन के समय भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाए। चंपई सोरेन ने कहा कि आदिवासी समुदाय के लोग परिवहन मंत्री से गुहार लगाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने सोमवार रात उन पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार ने चाईबासा में आदिवासियों-मूलवासियों की आवाज दबाने के लिए उन पर लाठीचार्ज किया। चंपई ने आदिवासियों-मूलवासियों से 'आदिवासी/मूलवासी विरोधी' सरकार को हटाने के लिए एकजुट होने की अपील की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static