प्रदेश नेतृत्व की मजबूती और सरकार से बेहतर संबंध का परिणाम है- बोर्ड निगम का गठन: राकेश सिन्हा

Sunday, Jun 04, 2023-07:22 PM (IST)

Ranchi: नवनियुक्त झारखंड राज्य आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान एवं हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक, नव नियुक्त सदस्य राकेश सिन्हा ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर से मिलकर उन्हें गुलदस्ता देकर आभार प्रकट किया।

"मुझे पूरी उम्मीद है कि ईमानदारी पूर्वक आप सभी लोग अपने कार्ये का निर्वहन करेंगे"
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश नेतृत्व की मजबूती और सरकार से बेहतर संबंध का परिणाम है- बोर्ड निगम का गठन। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर ने नवनियुक्त अध्यक्षों एवं सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी लोग अनुभवी है और मुझे पूरी उम्मीद है कि ईमानदारी पूर्वक आप सभी लोग अपने कार्ये का निर्वहन करेंगे। वहीं, बधाई देने वालों में प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष राज राजेंद्र प्रताप देव, प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर एम तौसीफ, गजेन्द्र सिंह, सूर्यकांत शुक्ला, आलोक तिवारी और मोबिन अंसारी शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static