झारखंड में कोरोना संक्रमण से पांच लोगों की मौत, 293 नए मामले आए सामने
Saturday, Jun 12, 2021-11:00 AM (IST)

रांचीः झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से पांच और लोगों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 293 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग की जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में पांच और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5081 तक पहुंच गई।
रिपोर्ट के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमण के 293 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 342774 हो गई है। इसमें कहा गया है कि 333179 संक्रमित अब तक ठीक हो चुके हैं और 4514 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है।